पटना : राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पश्चिमी लोहानीपुर स्थित एक फ्लैट में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर खुलेआम घर में घुसे और एक लाख कैश व पांच लाख के गहने उड़ा ले गए. दरअसल, चोरी की घटना शांति बिहार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-202 में रहने वाली अंजली चौधरी के घर में घटी है. इस संबंध में उन्होंने ने कदमकुआं थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. महिला के बयान पर अज्ञात शातिर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
कपड़ा सुखाने छत पर गई थी महिला
आवेदन में महिला ने लिखा है कि वह दोपहर में छत पर कपड़ा सुखाने गई थी. दरवाजा बाहर से बंदकर बस कपड़ा सूखा बीस मिनट बाद नीचे आई तो देखा कि दरवाजा बाहर से खुला है. अंदर घुसा तो अलमारी टूटा हुआ था और उसमें रखे एक लाख कैश व तीन लाख के गहने गायब थे. मात्र बीस मिनट में शातिर ने घर में चोरी कर ली. अंजली ने पुलिस से कहा कि वह लगभग 25 साल के एक युवक को फ्लैट से भागते हुए देखा. यह देख वह काफी देर तक चिल्लाते रही. चोर ने पूरे घर को खंगाल दिया था.
फर्श पर बिखरे थे सामान
वह आलमीरा को तोड़ा और उसका सारा सामान फर्श पर बिखेर दया. पुलिस को आशंका है कि घटना का कोई लाइनर है जो घर के बारे में पूरी तरह से वाकिफ है. हालांकि मामले की जांच चल रही है. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट