द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है. जी हां यह खबर पटना के राजा बाजार इलाके में हनुमान मंदिर से जुड़ा हुआ. जहां भगवान के मंदिर में लोग मत्था टेकने आते हैं, अपनी मुराद पूरी करने आते हैं. वहां अब मंदिर में चोरी करने पहुंच रहे हैं.
जी हां यह खबर सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यह पटना के राजा बाजार हनुमान मंदिर में चोरों ने सोमवार की रात बजरंगबली के गर्दन से चढ़ी हुई लॉकेट उतार लिया. साथ ही दानपेटी में पड़े पैसे भी चोर ने तोड़कर निकाल लिया. यह सोच लीजिए कि यह खबर पढ़कर आप चौक जाएंगे. लोग मंदिर में अपनी मुराद पूरी करने आते हैं, अपनी मन्नते पूरी कर भगवान को चढ़ावा चढ़ाते हैं. वह चढ़ावा भी चोरों ने नहीं छोड़ा.
मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित राजा बाजार के पिलर नंबर-60 के सामने की है. बता दें कि आधी रात में करीब 1:22 बजे चोर चेहरे को ढककर मंदिर के अंदर प्रवेश करते हैं. फिर बजरंगबली के सोने की लॉकेट को उतारकर, दान पेटी में पड़े पैसे तोड़कर फरार हो जाते हैं. उसके बाद शास्त्री नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचती है और सीसीटीवी के आधार पर अब चोरों को पता लगाने में जुट गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट