द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी की बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने इस दौरान शादी समारोह को निशाना बनाते हुए करीब एक लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि गहने बैग में था. लड़की की विदाई के दौरान चोरों ने बैग में से गहने लेकर फरार हो गया. वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. राजधानी में एक बार फिर शादी समारोह में घुसकर चोरों ने जेवरात और रुपए से भरे बैग पर हाथ साफ किया है.
इस दौरान चोरों ने लगभग एक लाख के सोने के गहने और रुपए पर हाथ साफ किया है. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद पुलिस ठाकुर कम्यूनिटी हॉल के सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर रही है. पीड़िता ने बताया कि वैग में सोने के जेवर रखा था. विदाई के दौरान वह बैग पास में ही रख दी थी. इस दौरान चोरों ने बैग से करीब एक लाख रुपए निकालकर फरार हो गया. वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट