PATNA: पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के महुली रोड स्थित लक्ष्मी नगर कॉलोनी में एक कार्य रहित गोदाम में चोरी के नियत से घुसे एक युवक को करंट लगने से मौत हो गई। युवक तार काटने की नियत से गोदाम में घुसा था, लेकिन तार काटने के दौरान व्यक्ति पानी में उतर गया, जिसके कारण करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की पहचान 17 वर्षीय आशीष कुमार शुक्ला, पिता दीनानाथ शुक्ल बाहरी बेगमपुर निवासी के तौर पर बताया गया है। मौके पर पहुंची बाईपास थाने की पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट