PATNA – राजधानी पटना में चोरी की वारदात बढ़ गई। पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजा बाजार के पिलर नंबर 36 के ठीक सामने स्थित कपड़े के एक बड़े शोरूम चुन्नीलाल मेगामार्ट के कैश काउंटर से चोरों ने सात लाख नगद की चोरी कर ली है ।
इस मेगामार्ट में चोर मैप रोड वेंटिलेटर से घुसे इसके बाद एक-एक कर पांच कैश काउंटरों को तोड़कर उसमें रखे 7 लाख नगद की चुरा लिए । हैरत की बात यह है कि चोर नगद के अलावा कुछ महंगे कपड़े भी अपने साथ ले उड़े है । इस बाबत चुन्नीलाल मेगा मार्ट के मैनेजर सुभाष अग्रवाल ने एयरपोर्ट थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है । चोर इतने शातिर थे कि मेगा मार्ट के बाहर खड़े गार्ड को भनक तक नहीं लगी । खास बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज में जो चोर दिख रहे हैं वह अंडर वियर और गंजी पहनकर शोरूम के अंदर चोरी कर रहे हैं ।
सूत्रों के माने घटना 30 तारीख की रात के 1:00 से 2:00 के बीच की है लेकिन इसका सीसीटीवी वीडियो फुटेज गुरुवार को सामने आया है । वही घटना की बारे में एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनोद पीटर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है । गार्ड से पूछताछ की गई है । पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है । वहां पर निर्माण कार्य चल रहा है हो सकता है कि मजदूरों ने घटना को अंजाम दिया हो । पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह भी दंग रह गई । वेंटिलेटर छोटा सा है इसमें कोई बच्चा मुश्किल से अंदर जा सकता है ।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट