BIHAR: राज्य में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ते ही जा रही है. ऐसे में सोमवार की रात को भी बेखौफ चोरों के कारनामे का मामला प्रकाश में आया. यह घटना रूपसपुर थाने के रामजयपाल नगर अर्पणा बैंक कॉलोनी स्थित ओरिएंट इटअपार्टमेंट का है. जहाँ पर पटना हाइकोर्ट के सेक्शन अधिकारी के फ्लैट समेत चार अन्य बंद फ्लैटों का ताला तोड़ कर करीब 60 लाख की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोरी की घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस संबंध में सेक्शन अधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. फ्लैट संख्या 206 निवासी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि 31 जुलाई को फ्लैट में ताला बंद कर पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव दाउदनगर में सावनी पूजा में शामिल हो गये थे. मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे उनके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि आपके फ्लैट का ताला टूटा है.
संजय कुमार जैसे-तैसे सुबह करीब साढ़े 9 बजे वे अपार्टमेंट पहुंचे तो देखा की कमरे में सारे सामान बिखरे पड़े है. उन्होंने बताया कि चोरों ने आराम से एक – एक कर सभी कमरों को खंगाल लिया है .चार अलमारियों के लॉकर तोड़ कर दो लाख 51 हज़ार नकद रूपए,750 ग्राम सोने के जेवरात व एक किलो चाँदी समेत अन्य कीमती सामान चोर ले गये. श्री सिन्हा ने बताया की चोरों ने उनके प्लैट से करीब 40 लाख की संपत्ति चोरी कर ली . वहीं फ्लैट संख्या 202 निवासी सह निजी कंपनी के एमडी केके भारती , फ्लैट संख्या 203 निवासी व जेपी सीमेंट के अधिकारी सत्य नारायण तिवारी और फ्लैट संख्या 407 निवासी दवा व्यवसायी पंकज कुमार अरोड़ा के घर से भी लाखों की संपत्ति चोरी हुई है . श्री सिन्हा ने बताया कि सभी फ्लैट मालिकों को घटना की सूचना दे दी गयी है.
श्री सिन्हा ने बताया कि अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गयी है . अपार्टमेंट में तीन – चार दिन पहले ही एक गार्ड आया है . पुलिस ने उस गार्ड का मोबाइल जब्त कर लिया है . उन्होंने बताया कि इस इलाके में पुलिस गश्ती कभी – कभार ही होती है . इससे चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं . थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है . सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त की जा रही है . उन्होंने दावा किया कि जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जायेगा.
-अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट