PATNA – एक फिल्म का बहुत ही फेमस डायलॉग है “नो एफआईआर ,नो अरेस्ट ,नो टॉक ओनली फैसला ऑन द स्पॉट” लगता है राजधानी पटना की जनता को अब पुलिस पर भरोसा नहीं रह गया है इसीलिए अब लोग इस डायलॉग वाला का करते नज़र आ रहे है। दरअसल राजधानी पटना में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां गांधी मैदान में एक चोर को बाइक की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
फिर क्या था ना लोगो ने इसकी सुचना पहले पुलिस को दी न ही पुलिस का मौके पर पहुँचने का इंतजार किया और लगे चोर पर लात घुसे बरसाने। लोगों ने उस चोर की बुरी तरह से पिटाई की जबकि थाना घटना स्थल से चार कदम की दूरी पर ही थी। वही चोर को बुरी तरह से पीटता देख एक बुजुर्ग को दया आ गई। बुजुर्ग ने उस चोर के बीच-बचाव में उतरें तो लोगो ने उन्हें भी कड़ी खोटी सुनाई। इस घटना से बिहार के कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल पैदा होता है तो वही पुलिस की लापरवाही भरी कार्यशैली भी सामने आती है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट