BIHAR: बिहार के आरा और बलिया के बीच अब रेल लाइन की सुविधा शुरू हो गयी है। इससे रेल लाइन का निर्माण होने से क्रांति योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह और मंगल पांडेय के इलाके सीधी रेल सेवा से जुड़ जायेंगे। साथ ही इससे बिहार और यूपी के बीच रिश्ते और भी मज़बूत होंगे। इतना ही नहीं दोनों राज्यों के लोगों को आर्थिक व व्यावसायिक लाभ भी मिलेगा। वहीं बिहार के भोजपुर और बक्सर के अलावा यूपी के बलिया जिले के कई हिस्सों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस सुविधा से अब गंगा किनारे दियारा इलाके के लोगों भी आराम और आसानी से सफ़र कर सकेंग ।इससे सोहियां, बरीसवन, चमरपुर सहित कई गांवों के लोगों का बलिया जाना आसान हो जायेगा।
-पटना से मिताली की रिपोर्ट