नई दिल्ली : अगर आपका मन कोई कार खरीदने का है लेकिन नई कार खरीदने का बजट अभी नहीं है तो ऐसे में आपके पास पुरानी कार खरीदने का विकल्प रहता है लेकिन पुरानी कार खरीदने के अपने अलग कई तरह के रिस्क हो सकते हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी भारत में पुरानी कारों का बाजार काफी बड़ा हो चुका है. कई बड़ी कंपनियां पुरानी कारों का व्यापार कर रही है. महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस भी पुरानी कारों का व्यापार करती है. ऐसे में हमने महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई पुरानी हुंडई i20 कारें लिस्टेड देखी हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
2010 HYUNDAI I20 SPORTZ 1.2 BS IV की 2.22 लाख रुपए कीमत मांगी गई है. कार फरीदाबाद में है और कुल 75236 किलोमीटर चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है. यह पेट्रोल इंजन की कार है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार का रंग डार्क ग्रे है.
2010 HYUNDAI I20 ASTA 1.2 की 2.1 लाख रुपए कीमत मांगी गई है. कार गुरुग्राम में है और कुल 99,000 किलोमीटर चली हुई है. कार सेकेंड ओनर है. यह पेट्रोल इंजन की कार है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार का रंग सफेद है.
2009 HYUNDAI I20 ASTA 1.2 की 2.75 लाख रुपए कीमत मांगी गई है. कार नोएडा में है और कुल 80,000 किलोमीटर चली हुई है. कार सेकेंड ओनर है. यह पेट्रोल इंजन की कार है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार का रंग रेड है.