PATNA : बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी निकली है। बता दें कि ,कक्षा 1 से 12वीं तक 148026 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही इनका वेतन भी तय कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इन शिक्षकों का मूल वेतन 25000 से 30000 तक होगा। वहीं इस हिसाब से जिला कैडर नियुक्त होने वाले नए शिक्षक को प्रतिमा लगभग 40000 से ₹50000 तक वेतन मिलेगा।
वहीं कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक का मूल वेतन 25000 और कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक 28000 साथ ही कक्षा 9 से 10 के लिए 30000 इतना ही नहीं कक्षा 11 से 12 के लिए 32000 तय किया गया। बता दें राज्य कर्मियों के रूप में इन शिक्षकों के नए पद की स्वीकृति मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता वाली प्रशासन पद वर्ग समिति से मिल गई है।
अब कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद सभी पदों को जिलों से रोस्टर क्लीयरेंस के लिए भेजा जाएगा। वहीं जिलों से आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस के बाद रिक्तियां बीपीएससी को भेजी जाएगी। बीपीएससी से परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों जिला कैडर के रूप में विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षक की नियुक्ति होगी। माना जा रहा है कि मई अंत तक इन पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी आ जाएंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट