द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर आ रही है. सीतामढ़ी के थानेदार साहब नजराना लेकर लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं. अवैध वसूली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस बारे में सीतामढ़ी थाने का छोटा बाबू खुद बता रहे हैं.
नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है. वसूली करने वाले शख्स सादी वर्दी में हैं और खुद को सीतामढ़ी थाने का छोटा बाबू बता रहे हैं. साहब तो रुपए लेने के बाद अपना मोबाइल नंबर भी दे रहे हैं. ताकि अगर आगे कोई पकड़े तो उस नंबर पर बता करा दे और गाड़ी छूट जाए.
आपको बता दें कि वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है. उनपर एसपी साहब का कोई डर भय नहीं है. वे एसपी से बात कराने को भी कह रहे. हाफ पैंट व टी-शर्ट में तैनात अपने आप को छोटा बाबू बता रहे हैं.
राजन कुमार की रिपोर्ट