मुंबई : जियो ने बेशक पिछले साल प्रीपेड रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ा दी थीं, लेकिन रिलायंस जियो अब भी यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान लाती रहती है ताकि उन्हें कम चार्ज में अधिक सुविधाएं मिल सकें. इसी कड़ी में कंपनी के कुछ पोस्टपेड प्लान हैं जिनमें आपको न सिर्फ कॉलिंग और डेटा जैसे अच्छे ऑप्शन मिलते हैं, बल्कि आपको इनमें कई मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
399 रुपए वाला प्लान
जियो पोस्टपेड प्लस प्लान में यूजर्स को 75 जीबी डेटा हर महीने मिलता है. अगर आपका डेटा खत्म हो जाता है तो हर 1 जीबी डेटा पर 10 रुपए लिए जाते हैं. प्लान में आपको डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस जैसे फायदे भी मिलते हैं. सबसे खास बात ये है कि आपको इस प्लान में Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. अगर इस प्लान की कीमत की बात करें तो यह 399 रुपए का है.