नई दिल्ली : म्यूचुअल फंड एक लोकप्रिय निवेश ऑप्शन बनता जा रहा है. खासकर म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए लोग निवेश करना अधिक पसंद कर रहे हैं. एसआईपी के जरिए वह लोग भी बड़ा फंड बना सकते हैं जिनके पास निवेश के लिए बड़ी रकम नहीं है. आज हम आपको शानदार रिटर्न देने वाली कुछ म्युचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बताएंगे लेकिन उससे पहले जानते हैं कि यह सिप क्या है.
क्या है SIP
– SIP में पैसा हर माह निवेश किया जाता है.
– SIP में निवेश कभी भी बंद किया जा सकता है, कभी घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
– आप SIP बंद करने के बाद भी उसी स्कीम में निवेशित बने रह सकते हैं.
आज हम आपको 3 बेहतरीन SIP म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले तीन साल में भारी रिटर्न दिया है. इन स्कीमों को रेटिंग एजेंसी क्रिसिल द्वारा 5 स्टार भी हासिल है.
Quant Tax Plan
– क्वांट टैक्स प्लान एक डायरेक्ट प्लान है, जो ELSS कैटेगरी के अंतर्गत आता है. इसका मतलब है कि ये फंड आपको टैक्स बचत की पेशकश करेगा. हालांकि इसमें तीन साल की लॉक-इन अवधि है.
– पिछले एक साल में फंड ने 27.18 फीसदी रिटर्न दिया है, पिछले दो साल में फंड ने 86.85 फीसदी रिटर्न दिया है, पिछले तीन साल में फंड ने 110.92 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि पांच साल का रिटर्न 135.81 फीसदी रहा है.
Kotak Small Cap Fund
– कोटक स्मॉल कैप फंड एक डायरेक्ट प्लान है. हालांकि यह एक स्मॉल कैप फंड है. स्मॉल कैप फंड्स को लेकर निवेशक आमतौर पर स्कीम की सिक्योरिटी के मुद्दे को लेकर संशय में रहते हैं.
– पिछले एक साल में फंड ने 29.95 फीसदी रिटर्न दिया है, पिछले दो वर्ष में फंड ने 88.73 फीसदी रिटर्न दिया है, पिछले तीन साल में फंड ने 110.30 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि पांच साल का रिटर्न 123.23 फीसदी रहा है.
Quant Small Cap
– क्वांट स्मॉल कैप एक डायरेक्ट प्लान है, यह भी स्मॉल-कैप कैटेगरी में आता है.
– पिछले एक साल में फंड ने 35.28 फीसदी रिटर्न दिया है, पिछले दो साल में फंड ने 123.88 फीसदी रिटर्न दिया है, पिछले तीन सालों में फंड ने 150.59 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि पांच साल का रिटर्न 158.85 फीसदी रहा है.
ये अंतिम दो फंड पहले वाले की तुलना में अधिक जोखिम भरे प्लान हैं क्योंकि ये स्मॉल-कैप फंड हैं. इन फंडों की सिफारिश उन निवेशकों के लिए की जाती है जिनके पास बेहतर जोखिम लेने की क्षमता है, क्योंकि ये फंड किसी भी समय बहुत अस्थिर हो सकते हैं.