मुंबई : शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. अब ये पावर कपल पूरी तरह से शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. मेहंदी सेरेमनी के साथ ही दोनों की शादी की रस्में शुरू की जा चुकी हैं. फरहान और शिबानी की शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये कपल निकाह पढ़ने वाला है तो कुछ का कहना है कि ये मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे. लेकिन अभी तक ऑफिशियल तौर पर कुछ खुलासा नहीं हुआ है. अब इन सब बातों के बीच ही इस कपल की शादी से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ना तो निकाह पढ़ने वाले हैं और ना मराठी रीति-रिवाज से शादी करने वाले हैं. बल्कि दोनों ने सोचा है कि वो अपनी शादी एक अलग ही अंदाज में करेंगे.
फरहान और शिबानी चाहते हैं कि वो बेहद ही सिंपल शादी करें. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार शिबानी और फरहान दोनों ही अपनी शादी को बहुत ही ज्यादा सिंपल रखना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने मेहमानों से भी रिक्वेस्ट की है कि वो सिंपल और साधारण कपड़े पहनकर आएं. शादी को सिंपल बनाए रखने के लिए मेहमानों से गुजारिश की है कि वो लोग पेस्टल और सफेद रंग के कपड़े पहनें. फरहान और शिबानी बिल्कुल भी नहीं चाहते ही उनकी शादी में शोर-शराबा हो.
रिपोर्ट में बाताया जा रहा है कि फरहान मुस्लिम हैं और शिबानी हिंदू. इसी वजह से वो ये नहीं चाहते हैं कि एक-दूसरे की धार्मिक परंपराओं को मानने के लिए कोई भी जबरदस्ती मजबूर हो. यही कारण है कि अपनी मन्नतें दोनों ने लिख ली है. जिसे अब वो 19 फरवरी यानी अपनी शादी के दिन पढ़ेंगे. जो लोग शिबानी और फरहान को जानते हैं उन्हें अच्छे से पता है कि धार्मिक परंपरा से ऊपर है दोनों का प्यार. इसी वजह से दोनों ने एक दूसरे को पूरी आजादी दे रखी है.