PATNA: बिहार में अग्निपथ का मामला इतनी जल्दी शांत होने वाला नहीं दिखाई दे रहा है। विपक्ष अभी भी इस मुद्दे को गर्मजोशी के साथ आंदोलन के मूड में है। बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी देखने को मिली।
सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर विपक्ष ने छात्रों के हित मेें केन्द्र की इस योजना का बहिष्कार किया है। राजद के विधायक भाई विरेन्द्र ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
राजद विधायक ने साफ तौर पर अपील की है कि जल्द से जल्द सरकार इस अग्निपथ की योजना को वापस ले। इसके साथ ही देश में मंहगाई के मुद्दे पर सदन के घेराव की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा।
उल्टे विपक्ष ही सरकार से अपील कर रहा है कि वह विपक्ष का इन मुद्दो पर साथ दे। अग्निपथ योजना किसी कीमत पर नहीं चलने देने की बात कहते हुए भाई विरेन्द्र ने कहा कि देश के छात्रों के साथ खिलबाड़ नहीं होने देंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट