RANCHI: राज्य के कई हिस्सों में आज बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक, 2 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसका करीब पांच दिनों तक असर रह सकता है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 और 3 अगस्त को झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड और मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी यूपी, उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, कोंकण और गोवा के अलावा मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। राजधानी रांची में बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।
बंगाल की खाड़ी में फिर बना निस्न दबाव
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी हिस्से में निम्न दबाव बना हुआ है। यह बांग्लादेश के खेपुपाड़ा से 200 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल के दीघा से 430 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण पूर्व में अवस्थित है। यह धीरे-धीरे बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा। वहां से पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के अंदर पहुंचेगा।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट