JHARKHAND: झारखंड में इस बार मानसून की स्थिति ठीक नहीं है ।राज्य में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है। अच्छी बारिश नहीं होने के कारण न सिर्फ किसानों को दिक्कत हो रही है बल्कि उनकी फसल भी खराब हो गई है। सुखाड़ के बाद अब ऐसा लग रहा है की लोगो को राहत मिलने वाला है.
दरअसल मानसून की स्थिति में सुधार हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिससे आगामी 7 से 10 अगस्त तक पूरे राज्य में अच्छी बारिश देखी जा सकती है। मौसम पूर्वानुमान केंद्र रांची की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर तैयार हो रहा है। इस कारण झारखंड में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि एक जून से अब तक करीब 442 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो सामान्य से 46 प्रतिशत कम है।
-गौरी रानी की रिपोर्ट