PATNA : युवाओं के लिए बिहार सरकार ले आई बड़ी खुशखबरी। आपको बता दें कि , ADG J. S गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि , बिहार में पुलिस डिपार्टमेंट 68,360 हजार पुलिसकर्मी की सीधी बहाली होगी। इतना ही नहीं दरोगा में 23653, कॉन्स्टेबल 35774, और ड्राइवर -8927, DSP – 6, इन सभी को विभिन्न परीक्षा के माध्यम से इन पुलिसकर्मियों का चयन होगा।
रजिस्टर जनरल आफ इंडिया को आधार मानें, तो बिहार की जनसंख्या 2026 में करीब 13 करोड़ 22 लाख 65 हजार के पास पहुंच जायेगी. इस जरूरत को पूरा करने के लिए राज्य में करीब दो लाख 56 हजार 528 पुलिस कर्मियों की जरूरत होगी. जनवरी 2021 को प्रति एक लाख की आबादी पर पुलिसकर्मियों का राष्ट्रीय औसत 193.95 और बिहार का 116.52 है. वर्तमान में बिहार पुलिस में स्वीकृत पदों की संख्या एक लाख 52 हजार 274 है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट