द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के लोगों का कोरोना संक्रमण का कनेक्शन मुंबई से भी है. कोरोना से बिहार के दो लोगों का मुंबई में मौत हुई है. मुंबई के अंधेरी में कपूर अस्पताल में कोरोना से संक्रमित गोपालगंज जिले के विजयीपुर के रामपुर गांव निवासी 50 साल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. मुंबई में ही दाह संस्कार कर दिया गया. 50 साल के सूरज राम सात फरवरी को मुंबई गए थे. वहां अंधेरी में मजदूरी करते थे. 20 अप्रैल को उनकी तबीयत बिगड़ गई.
वहीं सारण के दिघवारा के अवतारनगर थाना क्षेत्र के हराजी गांव निवासी बबन राय (52) की संक्रमण से मुंबई में मौत हो गई है. वे सपरिवार मुंबई में रहते थे. सांताक्रुज के समीप बबन राय ने मकान बना लिया था. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 556 हो गई है जबकि पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं बिहार में कोरोना से 246 लोग ठीक भी हुए हैं.