PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है. इसके साथ ही वे प्रदर्शन करने पर उतर आये हैं. बता दें कि, आज सुबह से है एपीओ मेंस की परीक्षा चल रही है. जिसे लेकर केवल बिहार ही नहीं बल्कि बिहार के बाहर से भी कई अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं. वहीं, इस दौरान आक्रोशित अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्हें रिर्पोटिंग टाइम 8:30 दिया गया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें एंट्री नहीं दी गई. उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया.
जिसके बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा और वे सीधे BPSC कार्यालय पहुंच गए. बता दें कि, 2014 के बाद पहली बार एपीओ की बहाली निकली है. जिसको लेकर पटना समेत तमाम जिलों में सेंटर बनाया गया है. लेकिन, परीक्षा केंद्र पर ही आज कॉलेज प्रशासन पर अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा. इस दौरान कई अभ्यर्थियों ने कहा कि एडमिट कार्ड पर हमारे स्कूल के नाम भी गलत दिए गए जो गूगल मैप पर सही नहीं दिखा रहा. बिहार समेत कई जिलों और कई राज्यों से भी अभ्यर्थी पहुंचे हैं.
बिहार के सटे यूपी से भी अभ्यर्थी यहां पर पहुंचे हैं लेकिन कई अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. जिसके बाद बीपीएससी के कार्यालय के बाहर आकर अपना आक्रोश जाहिर किया। बाहर से आये अभ्यर्थियों का कहना था कि, काफी साल के बाद परीक्षा का समय आया है. काफी दिनों से रूम लेकर रह रहे हैं. काफी खर्चा भी हुआ है. लेकिन, कॉलेज प्रशासन की वजह से परीक्षा देने से रोक दिया गया है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट