PATNA : बिहार में अपराधियों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है। दिनदहाड़े गोली मारना ,हत्या करना जैसे उनके लिए आम बात हो गया है। दरसरल पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना पटना साहिब गुरुद्वारा हरमंदिर गली की है। जहां बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
आपको बता दें कि घटना चौक थाना क्षेत्र से 50 मीटर की दूरी पर हरिमंदिर गली का है। जहां अपराधियों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया और हवाई फायरिंग कर भागने में कामयाब रहे है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। और घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।
इस वारदात से आसपास के लोगों मे भय का महौल बन गया है। आपको बता दें कि युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है। बार – बार पुलिस की कामयाबी के बाद इन अपराधियों की वजह से नाकाम साबित हो जाते है। अब सवाल यह है कि आखिर कब थमेगा बिहार में क्राइम।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट