पटना: राजधानी पटना के कदम कुआं ठाकुबाड़ी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बिल्डिंग में अचानक अफरा तफरी मच गई। लोगों के बीच मची भगदड़ के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट रही। बताया जा रहा है कि बिजली के मीटर में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी जिसके बाद लोग इधर-उधर भागते दिखे। सूचना के बाद पुलिस और दमकल की दो गाड़ियों तुरंत मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि आग मुख्य रास्ते पर लगी जिस कारण लोग भाग भी नहीं सके। आग के बाद आस-पास धुंआ भर गया जिसके बाद लोगों ने तीसरी मंजिल पर लगे शीशे को तोड़ा और दूसरी बिल्डिंग की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई।
खासबात यह है कि जिस बिल्डिंग में बैंक है वहां और भी कई कमर्शियल कार्यालय भी हैं जहां रोज हजार की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बावजूद इसके यहां न तो सुरक्षा के कोई उपाय दिखे और न ही आग बुझाने के उपकरण। यहां तक की आग बुझाने के लिए बिल्डिंग में पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। बेशक इस हादसे में किसी जान को नुकसान नहीं हुआ पर इतनी बड़ी लापरवाही अपने आप में गंभीर सवाल छोड़ गई है।
