PATNA : बड़ी खबर पटना पीएमसीएच से आ रही है। जहां पीएमसीएच के कैदी वार्ड में उस समय हड़कंप मच गई जब एक पुलिस जवान ने अपनी लोडेड राइफल तान दिया। उसके बाद वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ का माहौल हो गया।फिलहाल उस जवान को शांत कराने के बाद राइफल ले लिया गया है।
बताया जा रहा है कि , काफी दिनों से जवान अपने घर को लेकर काफी परेशान था और उसने छुट्टी भी मांगी थी। फिलहाल जवान को मनोचिकित्सक के पास इलाज के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि , कैदियों की सुरक्षा में कार्यरत जवान देव नारायण चौधरी का मानसिक स्थिति असंतुलित खराब हो गई। जिसके बाद पदस्थापित जवान ने अपने इंसास रायफल का कॉक चढ़ा लोगो पर तान दिया। जिसके बाद कैदी वार्ड में भगदड़ का माहौल बन गया।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट