PATNA: खबर दानापुर से हैं, जहां दानापुर थाना क्षेत्र के गोरा बाजार देवनिया पुल के पास शव बरामद हुआ। इलाके में शव मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक 3 दिनों से लापता था। अचानक उसका शव गोरा बाजार देवनिया पुल के पास मिला है। परिजनों ने हत्या का शंका जताई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ताराचक के रहने वाला राजू कुमार उर्फ मातंगी के रूप में हुई है। युवक नगर पालिका में सफाई का काम करता था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट