द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के फतुहा से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां भोजपुरी के सुपरस्टार गायक और हीरो खेसारीलाल यादव और हॉट एक्ट्रेस में शुमार अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में जबरदस्त हंगामा हुआ है. स्थानीय लोगों ने जबरदस्त बवाल किया है. सड़क जाम और आगजनी की खबरें सामने आ रही हैं. पटना पुलिस मौके पर पहुंची है. स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश जारी है.
घटना राजधानी पटना के फतुहा थाना इलाके की है, जहां छपाक वाटरपार्क में आयोजित भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और उनकी सहयोगी अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में भारी हंगामा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने काफी बवाल काटा है. आक्रोशित लोगों ने फतुहां फोरलेन को जाम कर दिया है. फोरलेन पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. आवागमन ठप पड़ गया है. सड़क पर आगजनी और हो-हल्ला करने की बात सामने आ रही है.
घटना की सूचना मिलने पर फौरन मौके पर पहुंची पटना पुलिस स्थिति को कंट्रोल करने में जुटी हुई है. फतुहां के थानेदार ने को इस बात की जानकारी दी कि छपाक वाटरपार्क में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने काफी बवाल काटा है. जिसके कारण अव्यवस्था की स्थिति बन गई है. हालांकि पुलिसबल लोगों को समझाने और विधि-व्यवस्था को बहाल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
आपको बता दें कि कि इससे पहले ही कोरोना की दूसरी लहार को देखते हुए सरकार ने होली मिलान के कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. बिहार सरकार की ओर से यह सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा. लेकिन इसके बावजूद भी राजधानी पटना में ही प्रशासन के नाक के नीचे इतनी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कोरोना गाइडलाइन के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ गईं. कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ही उन्हें कार्यक्रम की अनुमति दी थी. वहीं दूसरी ओर संबंधित थाना के एसएचओ का कहना है कि उन्हें इसबात की जानकारी तक नहीं. उन्हें फिल्म की शूटिंग की बात कही गई थी.
गौरतलब हो कि रविवार को पटना के छपाक वाटरपार्क में ‘होली के रंग, खेसारी और अक्षरा के संग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में हीरो खेसारी लाल यादव और हीरोइन अक्षरा सिंह आने वाली थीं. शिवंता एंटरटेनमेंट की ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित करने की बात सामने आ रही है. हालांकि आयोजकों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जबरदस्त हंगामे के बाद फिलहाल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट