बेगूसराय में आज एक बच्ची की गड्ढे में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिहमा के वार्ड नंबर 4 की है। मृतक बच्ची की पहचान मोहम्मद जावेद के 7 वर्षीय पुत्री नगमा खातून के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि मृतक बच्चे खेलने के लिए गई हुई थी उसी दरमियान गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया क्योंकि घटना के कई घंटे बाद पुलिस प्रशासन पहुंचा। इससे नाराज होकर पुलिस के खिलाफ परिजनों ने जमकर हंगामा किया।