BETTIAH : बिहार में यूं तो शराबबंदी को लेकर लाख दावे किये जाते हैं. बिहार में शराब की तस्करी पर विराम लगने को लेकर भी कई बार जानकारी दी जाती है. लेकिन, कई बार इस तरह के मामले सामने आ जाते हैं, जिसके बाद उन सभी दावों पर पानी फिर जाता है और उन सभी दावों की धज्जियां उड़ जाती है. दरअसल, बड़ी खबर बिहार के बेतिया से जुड़ी है जहां शराब माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इतना ही नहीं मामला इतना आगे बढ़ गया कि कई राउंड मौके भी की गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. यह पूरा मामला बेतिया पुलिस जिला के श्रीनगर थाना इलाके के बैजुआ गांव की है.
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी यूपी से शराब की खेप लाने वाले हैं. जब देर रात पुलिस नाकेबंदी के लिए गई तभी कारोबारी गंडक नदी में नाव से शराब की खेप को ला रहे थे. इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों तरफ से करीब 11 राउंड फायरिंग की गई। वहीं, इस घटना में शराब तस्कर जटा यादव की मौत हो गई जबकि गोली लगने के कारण ध्रूव यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया है. बता दें कि, पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों के पास से शराब की बड़ी खेप को बरामद भी किया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में पूरी जांच पड़ताल कर रही है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट