जहानाबाद : इस वक़्त की एक बड़ी ख़बर जिले के निहालपुर गांव के समीप से आ रही है जहाँ की पुलिस और पब्लिक के बीच में जोरदार झड़प हो गई है और झड़प में एक महिला सिपाही की मौत हो गयी है.
मिली जनकारी के अनुसार, सरसा गांव के रहने वाले गोविंद मांझी को पुलिस ने शराब मामले में कुछ दिन पूर्व गिरफ्तर किया था. जिसमें की उन्हें क़ुरण्टीने के लिए औरंगाबाद जेल में भेज दिया था और जेल में ही शानिवर को गोवर्धन मांझी की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने जहानाबाद और अरवल मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगे थे.
जाम की सूचना पा कर झुनाथी पिकट की पुलिस जब मामले को समझाने गयी तो लोगो ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे कि दोनों तरफ अफरा- तफरी मच गई और इस दौरान एक कांति देवी नामक महिला सिपाही की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल बेज दिया गया.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट