पटना : बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई. जिसको लेकर भक्त चरण दास ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जो दो विधानसभा में उपचुनाव होने है जिसके लिए आज प्राचार-प्रसार बंद हो गए हैं. इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने दोनों विधानसभा के पंचायत स्तर तक जाकर मेहनत की है. कन्हैया कुमार ने भी दोनों विधानसभा में कई सभाएं की है, जाप नेता पप्पू यादव ने भी सभाएं की.
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि राज़द के साथ समझौते के कारण वैसे वर्ग का समर्थन नहीं मिल रहा था, परंतु राज़द से अलग होकर चुनाव लड़ने पर कांग्रेस को सभी का समर्थन मिल रहा है, कांग्रेस का परंपरागत वोट कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोनों सीट जीतेगी.
उन्होंने लालू प्रसाद यादव के द्वारा बोले गए अपशब्द पर कहा कि कुछ लोग बौखला गए हैं, राजद हमारे बारे में या हमारे पार्टी के बारे मे जितना बोलना चाहती है बोले. वहीं उन्होंने कहा कि राजद हमारे खिलाफ तो बोल रही है परंतु भाजपा के खिलाफ क्यूँ नहीं बोल रही. लालू प्रसाद यादव बोल रहे हैं कि उनकी बात सोनिया गांधी से हुई है, परंतु ऐसा कुछ नहीं है उनकी कोई बात नही है ये सिर्फ चुनाव में जनता को बरगलाने के लिए हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट