द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. बिहार में शराबबंदी है और शराबबंदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसे सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार समाज सुधार यात्रा पर है. इसी कड़ी में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने शराबबंदी की उड़ाई धज्जियां है. ताजा मामला मंगलवार की रात की है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपनी पत्नी की पिटाई करना शिक्षक महंगा पड़ गया है. मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा आश्रम इलाके का है. जहां मीठापुर के सरकारी स्कूल में पदस्थापित मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक को पुलिस ने नशे में धुत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया है.
जब पुलिस ने शिक्षक से पूछा कि शराब कहा से लिया है तो शिक्षक ने पुलिस को होम डिलीवरी करने वाले डिलेवरी बॉय का नंबर दिया. जिसके बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने उस नंबर पर कॉल कर मोबाइल पर बात कर डिलेवरी बॉय को बुलाया. उसके जरिए शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने दुर्गा आश्रम इलाके में कबाड़ी की दुकान से शराब की बड़ी खेप के साथ तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट