पटना: आज जेडीयू कार्यालय में हुए जनता दरबार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा की बिहार में कुछ दिनों पूर्व बिजली की थोड़ी समस्या थी परंतु अभी सब ठीक है। कही भी बिजली कटौती नहीं हो रही है। किसानों को भी पर्याप्त बिजली मुहैया कराई जा रही है,इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक भी की है।
पीएफआई को बैन करने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जो भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो उन्हे बैन कर देना चाहिए।
बीजेपी और जेडीयू नेता के बराबरएक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने को लेकर पूछे जाने पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि पहले एनडीए में अटल जी के समय में कॉर्डिनेशन कमिटी हुआ करती थीं. केंद्र और राज्य स्तर पर अगर उस समय कुछ भी समस्या होती थी तो आपस में बात कर उसे सुलझा लिया जाता था. लेकिन अब खुले मंच पर एक ही सरकार के सहयोगी पार्टियां एक दूसरे पर टिप्पणी करते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
-विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट