द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई शक नहीं कि कांग्रेस कोरोना के दौर में यमराज की दूत बन गई है. कांग्रेस सामुहिक जिम्मेदारी का ऐहसास करने-कराने में विफल है. कोरोना त्रासदी के दौर में कांग्रेस का व्यवहार एक एलियन की तरह हो गई है. कांग्रेस भाजपा का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगी है. देश चुनौतियों लड़ रहा है कांग्रेस अलग एजेंडा सेट करने में लगी है.
आपको बता दें कि देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना महामारी का कहर जारी है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 लाख के करीब पहुचं गई है. वहीं बिहार में संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार कर गई है जबकि 212 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार की शाम और गुरुवार की दोपहर तक बिहार में 1625 नए मरीज मिले थे. वहीं बिहार में अबतक 21 हजार के करीब लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.