PATNA/DANAPUR: इस वक्त की बड़ी खबर दानापुर के विक्रम थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां 1 सितंबर से एक लापता नाबालिग लड़की का कोई सुराग नहीं मिल रहा। परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर के नाबालिक के साथ दुष्कर्म की बात को लिख दिया है। जिसको लेकर के विक्रम थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष सुमित कुमार आर्य ने प्राथमिक दर्ज करते हुए इसमें कार्रवाई करने की बात कही है।
उन्होंने यह भी कहा है कि इसमें जल्द ही नाबालिक लड़की की बारामदी कर ली जाएगी, साथ ही जो अपराधी हैं उनकी गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट