दरभंगा : भाजयुमो क्षेत्रीय प्रभारी सह युवा उत्थान फाउंडेशन के संस्थापक राजीव ठाकुर ने अपने परिवार के साथ घर में योगाभ्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. वहीं इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम ‘घर में योग, परिवार के साथ योग’ है. इस लिए सभी लोग सपरिवार नियमित योग करें और स्वस्थ रहें. जो करे योग, वह रहे निरोग.
जानकारी हो कि रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश ही नहीं वरन विश्व के विभिन्न भागों में लोगों ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपने घरों में ही योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग की महत्वता को बताते हुए भाजपा के युवा नेता राजीव ठाकुर ने बताया कि योग करने से मनुष्य को कई प्रकार के शारीरिक लाभ होता है. साथ ही रोग आदि से मुक्ति मिलती है. वहीं आत्म शुद्धि करने के लिए भी योग से बेहतर कोई माध्यम नहीं है.
ठाकुर ने बताया कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए ताकि वो स्वस्थ रह सकें. वहीं भाजपा नेता राजीव ठाकुर ने आगे कहा कि योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिलने के बाद विश्व में भारत को एक नई पहचान भी मिली है. विश्व भर के कई देशों के लोगों ने भी योग करके अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए नया तरीका निकाला है जो प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है.