द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. इसको लेकर आज राबड़ी आवास पर बैठक हो रही है. बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी दिल्ली से पटना आ गए हैं. गुरुवार को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी हुई थी. जिसमें पार्टी के तमाम नेता इसमें शिरकत किए थे.
वहीं बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. लालू प्रसाद यादव के आते ही तमाम नेताओं का जमावड़ा राबड़ी आवास पर लगना शुरू हो गया है. राजद के पूर्व एमएलसी आजाद गांधी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव जीतने की रणनीति बताएंगे. तमाम नेताओं को को लेकर पटना जिला के सभी विधायक पूर्व विधायक एवं नेता पहुंचे हुए है. राबड़ी आवास पर बैठक चल रही है.
संजय कुमार मुनचुन और विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट