द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में इस समय घमासान मचा हुआ है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मधेपुरा से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने ही नेता व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर सवाल खड़ा कर दिया है. ललन सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी बिहार के लिए कोई बात संसद में नहीं उठाते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसके अलावा कई और बात भी कह डाली है.
आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने फिर एक बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई है. पार्टी ने इस बाबत एक गाना भी जारी किया है, जिसमें केंद्र की मोदी सरकार से बिहार पर ध्यान देने की गुहार लगाई जा रही है. साथ ही राज्य को विशेष दर्जा भी देने को कहा गया है. वहीं, इस गाने को ट्वीट कर ललन सिंह ने अपनी बातें रखीं हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि विशेष राज्य का दर्जा बिहारवासियों का अधिकार है. हम कोई भीख नहीं मांग रहे हैं.
ललन ने ट्वीट कर कही ये बात
ललन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग बिहारवासी कोई भीख या कर्ज में नहीं मांग रहे हैं, बल्कि अपना हक मांग रहे हैं. बिहारवासियों के हक की आवाज हम लोग सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से विकासोन्मुख योजनाओं में मिलेगी वित्तीय सहायता तभी राज्य राष्ट्रीय औसत के विकास दर को छू पाएगा. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में तीव्रता से आगे बढ़ा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी नसीहत
इधर, लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग का विरोध कर रहे बीजेपी नेताओं का भी इस बार स्टैंड बदला-बदला नजर आ रहा है. वे भले ही मांग का समर्थन करते नहीं दिख रहे. लेकिन वे मांग को गलत भी नहीं बता रहे हैं. एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार को केंद्र से जितना ज्यादा लाभ मिले, उतनी अच्छी बात है. विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करनी चाहिए, जिन्होंने ये मांग की है.
जायसवाल ने कहा कि झारखंड, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. ऐसे में ललन सिंह उनसे मुलाकात करें. अगर वे हमें भी साथ लेकर जाना चाहते हैं तो हम भी उनके साथ चलेंगे. वे अगर बीजेपी नेताओं को भी साथ लेकर जाना चाहते हैं तो कहें. हम भी उनके साथ खुशी से चलेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट