जमुई/लक्ष्मीपुर : बिहार के जमुई से एक खबर है. थाना क्षेत्र के सुजनी महादलित टोला निवासी जोगिंदर मांझी की नाबालिक बेटी 15 वर्षीय स्नेहा कुमारी (काल्पनिक नाम) की गांव के ही राज किशोर ठाकुर पिता महेश ठाकुर ने शनिवार रात को करीब 11:00 बजे बहला-फुसला कर इज्जत लूटी. मना करने पर उसे हर प्रकार की परेशानियों से दूर करने का वादा किया था. जिसकी खबर घरवालों के द्वारा अन्य लोगों को दी गई.

पीड़ित परिवार के परिजनों ने रविवार को थाना अध्यक्ष राजकुमार से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन थानाध्यक्ष ने उसे अगले दिन आने को कहा और आज सोमवार को पीड़िता का परिवार अभी इस वक्त थाने में मौजूद है. देखना है इस महादलित परिवार को न्याय मिलती है या नहीं. क्योंकि उन दरिंदों का पैरवी कार बड़े-बड़े लोग हैं और दबंग भी हैं. पीड़िता की माता नीरो देवी ने बतायी कि मेरी बेटी स्नेहा कुमारी (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 15 वर्ष, ऐसे आधार कार्ड में 10 वर्ष दिखाया गया है जो गलत है.

उन्होंने बतायी कि मेरी बेटी को 28 मार्च शनिवार की रात्रि करीब 11:00 बजे फोन करके गांव के ही राज किशोर ठाकुर ने बहला-फुसलाकर बुलाया और घर के पिछवाड़े टांड पर घंटों ऐस मौज किया. यहां तक की उसकी इज्जत भी लूटी गई. हम महादलित परिवार से आते हैं इसका फायदा इन दरिंदों ने उठाया है. हम पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हैं. आखिर कब तक दरिंदों की मनमानी चलती रहेगी? अभी इसी माह में निर्भया बलात्कारी चारों दरिंदों को फांसी दी गई है. फिर भी दरिंदों की समाज को होश नहीं आया.


नंदन निराला की रिपोर्ट