पटना : राजधानी पटना में देर शाम एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.
घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी की है. जहां देर शाम छात्र विवेक कुमार के सर में गोली मारी गई है. घायल अवस्था में उसे पीएमसीएच ले जाया गया गया लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.
फिलहाल परिजन से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान बताया गया कि विवेक स्नातक का छात्र था और बुद्धा कॉलोनी में रहता था. तीन युवक विवेक को खोजने आए थे लेकिन विवेक घर पर नहीं था. इसी दौरान थोड़ी देर के बाद परिजन को पता चला कि विवेक को गोली मार दी गई है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. अभी तक जो बातें सामने आई है वह क्रिकेट खेल के विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है. क्योंकि विवेक क्रिकेट खेलने जाता था. आज किसी बात को लेकर विवाद हुआ था लेकिन किन लोगों से बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. फिलहाल पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है. पुलिस उसी बिंदु पर जांच कर रही है.
संजय कुमार की रिपोर्ट