PATNA : बिहार की राजधानी पटना में चोरों का मनोबल अब सातवें आसमान पर चढ़ गया है. वे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे पुलिस भी सकते में रह जा रही है. गर्दनीबाग में भी चोरों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिससे पुलिस भी हैरान रह गई है. दरअसल, गर्दनीबाग में चोर मोबाइल टावर चुरा कर चंपत हो गए हैं. जिसके बाद से पुलिस का भी सिर घूम गया है.
वहीं, अब सवाल उठ रहे हैं कि आख़िरकार यह चोरी हुई तो हुई कैसे ? जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना गर्दनीबाग थाने के यारपुर राजपुताना इलाके में हुई है. इस मामले में बताया जा रहा है कि, कुछ लोग कंपनी का अधिकारी बता कर मोबाइल टावर को किसी तरह खोल लिया और इसके बाद उसे पिकअप वैन में लाद कर मौके से चलते बने.
वहीं, जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि किसी अधिकारी को कंपनी ने भेजा ही नहीं था. वहीं, टावर की कीमत लाखों में बताई जा रही है. बता दें कि, इस मामले को लेकर गर्दनीबाग थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर में लोगों ने सभी बातों को रखा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि, इससे पहले बिहार में पुल चोरी को लेकर भी मामला सामने आया था.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट