PATNA: दानापुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बेखौफ चोरों ने थाने के खगौल रोड स्थित मैरेज हॉल से 35 लाख नगद रूपये व 30 लाख के दुल्हन के गहने पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है।
रविवार की रात मैरेज हॉल में वर-वधू स्वागत समारोह (रिसेप्शन ) में मिले नगद उपहार करीब 35 लाख व दुल्हन के सोने के जेवरात करीब 30 लाख को हॉल के सुरक्षित कमरे में पीला बोरा में रखा हुआ था। इसी बीच समारोह में आये एक आए शातिर चोर ने वधू पक्ष को नाश्ता का पैकेट देने के बहाने उपहार के रखे पीला बोरा को लेकर चपंत हो गया।
जब इस वारदात की जानकारी सामने आई तो रिसेप्शन के माहौल में हडकंप मच गया। चोरी का यह मामला दानापुर थाना के खगौल रोड स्थित ओमेगा गार्डेन वैकेट हॉल में बीते देर रात हुई है। सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई है।
इस संबंध ताराचक निवासी अभिषेक ने उत्सव हाल ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में अभिषेक उत्सव ने बताया कि मेरे भाई अमित उत्सव की शादी नयाटोला निवासी सुरेंद्र कुमार की पुत्री रितू राज से 7 दिसंबर को हुआ था।
पुलिस की माने तो रिसेप्शन में मिले नगद उपहार 30 लाख , सोने के जेवरात करीब 15 लाख और दुल्हन के जेवरात करीब बीस लाख रूपये का था और सभी उपहार व जेवरात को मैरेज हॉल के एक सुरक्षित कमरा में पीला रंग के बोरा में रखा हुआ था। रिसेप्शन का वीडियो कैमरा में देखा गया कि रात्रि करीब साढ्र ग्यारह बजे एक अज्ञात युवक ने उपहार रखे हुए पीला बोरा को लेकर दरवाजा से निकलते हुए देखा गया।
थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और वीडियो कैमरे में कैद चोर का तस्वीर से चोर को गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट