PATNA: राजाधानी पटना में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है। आम हो खास चोरों को किसी का खौफ नहीं है। हद तो तब हो गई जब चोरों ने जज के फ्लैट को निशाना बनाया। ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां छज्जूबाग स्थित नवनिर्मित जजेज अपार्टमेंट के फ्लैटों को चोरों ने टारगेट किया। चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरों का दुस्साहस देखिए कि एक नहीं बल्कि 15 फ्लैटों में लगे महंगे नल, टोटी और पाइप तक चुरा कर फरार हो गये हैं। जिसकी कीमत पांच लाख से अधिक की बतायी जा रही है। इस संबंध में अपार्टमेंट के केयर टेकर रजनीश कुमार ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने अपार्टमेंट के चारों ओर लगे स्ट्रीट लाइट के तार को भी उखाड़ दिया है, ताकि अंधेरे में आगे के दिनों में घटना को अंजाम दिया जा सके।
अपार्टमेंट के तीन ब्लॉक में कुल 81 फ्लैट है। आवेदन में केयरटेकर ने बताया कि ब्लॉक एक के दो और ब्लॉक बी के ग्राउंड फ्लोर स्थित जेनरल बाथरूम और ब्लॉक सी के 12 फ्लैटों में चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दरवाजे के मजबूत कुंडी भी तोड़कर ले गये हैं। स्टाफ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कई जज साहेब भवन में पहुंचकर जांच भी की। अपार्टमेंट में सो रहे सभी स्टाफ के कमरे को बंद कर दिया था। फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस इस चोरी को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है।
पटना से अन्नू प्रकाश कि रिपोर्ट
जजेज अपार्टमेंट के 12 फ्लैटों में चोरी, ताला तोड़कर 5 लाख का सामान लेकर फरार

Leave a comment
Leave a comment