SULTANGANJ: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत के गांधी घर मैदान में एसपी सिंगला कंपनी के द्वारा सामग्री भंडारण पर रोक लगाने के लिये गांव के युवाओं ने जमकर हंगामा करते हुये विरोध प्रर्दशन किया ।
इस दौरान गांव के युवाओं ने एसपी सिंगला के मैनेजर राकेश कुमार एंव उत्तरी जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल को कहा कि गांधी मैदान में भंडारण नहीं बनाने को लेकर युवाओं के द्वारा स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जो एसपी सिंगला द्वारा महेशी गांधी मैदान मे सामाग्री का भंडारण लगाये जा रहे हैं।
जिससे सभी गांव के युवाओं को नौकरी की तैयारी करने में काफी परेशानी होगी। साथ ही गांव के युवा छोटू कुमार ने बताया की राजनीति के तहत खादी ग्राम उद्योग के द्वारा महेशी अवस्थित गांधी घर मैदान को लीज पर पुल निर्माण समान के भंडारण के लिए एसपी सिंगला पुल निगम कंपनी को दिया जा रहा है।
जिससे महेशी, तिलकपुर, मोतीचक,पैन, इंग्लिश चिचरौन समेत कई गांव के युवा ग्रामीण को मैदान में शारीरिक दक्षता की तैयारी करते हैं यदि पुल निगम कंपनी के सामानों का भंडारण बना दिया तो हम लोगों को तैयारी करने में काफी परेशानी होगी सामान की व्यवस्था अन्यत्र जगह कर लिया जाए।
वहीं यह स्थीति देख एसपी सिंगला कंपनी के मैनेजर राकेश कुमार वापस लोट गये।इस मौके मनजीत कुमार, अनिमेष कुमार सनी कुमार आदित्य राज आर्यन कुमार पुष्पम कुमार सहित कई पंचायत के मौजूद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट