द एचडी न्यूज डेस्क : कहीं ना कहीं अब बिहार उड़ता बिहार बनता नजर आ रहा है. अगर आप पटना की सड़कों पर निकलते हैं तो राजधानी पटना के युवा आपको कहीं न कहीं ब्राउन शुगर और चरस की लेते नजर आ ही जाएंगे. इसी कड़ी में बीते रविवार की रात राजधानी कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में एक युवती नशे की हालत में हुड़दंग करती नजर आई.
आपको बताते चलें कि राजधानी पटना में सूखा नशा किस कदर युवाओं को अपने जद में ले लिया है. इसका सबूत आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं. जहां दो युवक के साथ एक युवक अपने बाइक सवार दोस्तों के साथ नशे की हालत में पहुंची और पेट्रोल पंप पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दी. युवतियों के ड्रामा देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो कि पुष्टि The HD News नहीं कर रहा है.
एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार से नशा मुक्त करने के अभियान में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ सूखे नशे में धुत युवतियां अपने आपको यूटूबर बताकर बीच सड़क पर हंगामा खड़े करती नजर आई. दरअसल, ये पूरा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौक स्थित पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है.
इस दौरान लोगों की भीड़ घंटों तक युवतियों के इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखती रही, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी. सवाल या उठता है की आखिर इतनी भीड़भाड़ इलाके में पुलिस क्यों नहीं पेट्रोलिंग करती है. बता दें कि दिनकर चौक के पास एक में आई हेल्प यू का पुलिस चेक पोस्ट है. वहा एक भी पुलिस नहीं बैठती है. यही वजह है कि आए दिन कदमकुआं थाना अंतर्गत अपराधी घटना को देकर आराम से निकल जाते है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट