PATNA :बिहार में आज से राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। जिसमें आज बिहार का आज आम बजट पेश होना है।आपको बता दें कि इस बजट में नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए मास्टर स्टॉक लगाने जा रही है. वहीं 2023 -2024 का बजट सबसे बड़ी घोषणा में हो सकता है कि ,सरकारी नौकरियों में 800000 से अधिक नियुक्तियां की जा सकती है।
वहीं राज्य सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। बता दें घोषणा के बाद जल्दी जल्दी इस पर अमल हो उसके लिए विभिन्न विभागों से लगभग 783000 वैकेंसी डाटा बेस तैयार कर लिया गया है। साथ ही कुछ और विभाग तथा बोर्ड निगम और आयोग से वैकेंसी की रिपोर्ट आनी बाकी है।
शिक्षा विभाग में लगभग शिक्षकों को नियुक्ति करने की तैयारी और 40 हजार प्रधान शिक्षक की भी नियुक्ति होनी है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में 160000 कर्मियों की वैकेंसी, पुलिस विभाग में भी एक लाख सिपाही की भर्ती होगी.बता दें विश्वविद्यालय में भी 6000 शिक्षकों और बड़ी संख्या में कर्मचारी नियुक्ति हो सकती है .2000 सर्वेक्षण अमीन का भी नियुक्ति की तैयारी की जा रही है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट