PATNA : बांका में अपने दोस्तों के साथ नव वर्ष के पहले दिन मंदार पर सैर सपाटा को गए गणेश दास की लाश सुबह-सुबह मंदार के खाई स्थित झाड़ी में मिली है. जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर कूड़रो के निवासी शशि भूषण दास का पुत्र 17 वर्षीय गणेश दास अपने दोस्तों के साथ मंदार पर्वत का सैर सपाटा करने गया था.
जहां उसके दोस्तों ने बताया कि पैर फिसलने के कारण मंदार के विपरीत हिस्से में खाई के झाड़ी में गिर जाने से उसकी मौत हो गई है. इसके बाद इसकी सूचना गणेश के परिजनों ने पुलिस को दी और ग्रामीण भी लगातार इसकी तलाश कर रहे थे. सुबह ग्रामीणों ने मंदार के खाई स्थिति झाड़ी को काटकर तलाश जारी की.
जहां लापता युवक गणेश की लाश मिली है. गणेश अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था और इस वर्ष मैट्रिक के परीक्षा की तैयारी कर रहा था. परिवार में सबसे छोटे पुत्र की मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। सबसे बुरा हाल गणेश के माता-पिता का है। पुलिस ने भी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट