PATNA – भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र नवादा गांव मे गांव के ही दबंगों द्वारा एक युवक को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। परिजनों द्वारा घायल युवक मनोहर कुमार यादव को ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया। डॉ.ने गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिये मायागंज रेफर कर दिया गया। इस घटना कि जानकारी परिजनों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को देने पर घटना कि छानबीन पुलिस जुट गई हैं। वहीं ग्रामीणों ने गोली मारकर भाग रहे युवक के पिता प्रकाश राम को पकड़कर पुलिस हवाले कर दिया हैं।
वहीं इस मामले मे घायल युवक मनोहर कुमार यादव के बडे भाई मनोज यादव ने थाना में लिखित आवेदन दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया हैं कि मनोहर यादव मां का दवाई लाने बाजार जा रहा था। तभी गांव के दबंग लक्ष्मण राम ,राजा राम,दिवाकर राम,प्रकाश राम सभी ने मिलकर बाईजबर रड्ड से मनोहर कुमार यादव पर प्रहार किया और फिर बाएं पैर मे गोली मार दिया । जिससे गंभीर हालत में उसे रेफरल अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया। डॉ.ने गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया । वहीं पुलिस पुरे घटना को लेकर छानबीन करते हुए दबंग अपराधियों को गिरफ्तारी करने जुट गई।
भागलपुर/ सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट