BANKA : बांका से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक युवक को कुछ लोगों के द्वारा खूब मारा-पीटा गया. इसके बाद उस युवक को घायल अवस्था में ही छोड़ दिया गया. जब कुछ महिलाओं की नजर घायल युवक पर पड़ी तब उसे अस्पताल लाया गया. बता दें कि, यह मामला बांका जिला के अमरपुर पवई गांव स्थित पपहरनी स्थान के पश्चिम नीम बहियार की है. वहीं, घायल युवक को लेकर आस-पास के लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं.
इस पूरे मामले के बारे में घायल युवक ने खुद जानकारी दी है. युवक का कहना था कि, बकचप्पर गांव के राहुल सिंह के पास पांच हजार रूपया बकाया था। उसी बकाये रुपये को लेने युवक बकचप्पर आया था। देर शाम को राहुल सिंह ने उसे रूपया देने की बात कहकर पवई लेकर चला आया। जहां तीन अन्य साथी के साथ मिलकर राहुल सिंह पपहरनी स्थान के पश्चिम बहियार में ले जाकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया था।
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव की कुछ महिला नीम बहियार धान काटने गई थी। जहां एक खेत में जख्मी हालत में पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई. गनीमत रही कि, तब तक युवक की सांस चल रही थी. जिसके बाद आनन-फानन में इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर दारोगा विक्की कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जख्मी युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। जहां डा. विद्यासागर ने बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया। वहीं, घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि, घायल युवक की पहचान जय नारायण सिंह के रूप में हुई है जो कि शाहकुंड थाना क्षेत्र के वासूदेवपुर गांव का रहने वाला है.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट