पटना सिटी : पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के दादर मंडी इलाके में शनिवार की सुबह एक सनकी युवक ने स्कूली छात्रा से दुष्कर्म करने की कोशिश की जहां छात्रा द्वारा हंगामा किए जाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर कर जमकर पिटाई कर दी. वहीं युवक का हाथ पैर बांधकर कर उसकी पिटाई की गई, जिससे वह खून से लथपथ हो गया.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अपने गिरफ्त में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं घटना की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें देखा जा सकता है कि युवक स्कूली छात्रा को अपने झांसे में लेकर उसको साइड में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की. वहीं लड़की के कपड़े तक फाड़ डाले. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
अनिल कुमार की रिपोर्ट