द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर स्थित युवती के किराए के मकान में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस ने मृतक युवक की पहचान देवा कुमार के रूप में किया है. बताया जाता है कि मृतक युवक युवती के किराए के मकान में आता जाता था. वहीं आज युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से सनसनी फैल गई है.
आपको बता दें कि घटना की सूचना पर युवक के परिजन भी पहुंच गए और पुलिस से युवक की हत्या का आरोप युवती पर लगाया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं युवती से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत का मामला स्पस्ट हो पाएगा.
अनिल कुमार की रिपोर्ट