PATNA – राजधानी पटना अपराधी बेलगाम होते दिखाई दे रहे है। जककनपुर थाना क्षेत्र में अपराधीयों ने दिनदहाड़े साइकल से जा रहे एक युवक पर बलेड से हमला कर उसे घायल कर दिया है। यह मामला गुरूवार की शाम का है जब राजेश अपने काम से वापस साइकल से जककनपुर थाना क्षेत्र के न्यू मीठापुर फाइलोवार की तरफ से अपने घर जा रहा था। इस दौरान उसपर सनकी युवक उमेश कुमार ने हमला कर दिया है जिसे बाद में गिरफतार कर लिया गया। बताया जा रहा है की सनकी युवक उमेश का पीड़ित राजेश राम की पत्नी से अबैध सम्बन्ध था जिसका पता राजेश राम को चल गया था हालाँकि समझाने के बाद भी युवक उमेश पर इश्क का बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा था।
जिसके बाद राजेश राम ने आर ब्लॉक स्थित सर्किट हॉउस में कार्यरत कुक उमेश कुमार की शिकायत उसी के ऑफिस में कर दी जिसके वजह से अपराधी को उसके ऑफिस से निकल दिया गया। वही इस बात से नाराज युवक उमेश कुमार ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर स्थित घर लौटने के दौरान ब्लेड से हमला कर राजेश राम को घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस को इस मामले की सुचना दी गई जिसके बाद भाग रहे आरोपी युवक उमेश कुमार को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की करवाई में जुट गई है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट